Azamgarh :25 नवंबर से चलेगा खसरा का सघन टीकाकरण अभियान

25 नवंबर से चलेगा खसरा का सघन टीकाकरण अभियान

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज (आजमगढ़)
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आगामी 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर खसरा के टीकाकरण का सघन अभियान चलाया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर योगेश गौतम ने बताया कि टीकाकरण हेतु प्रथम चरण में चिन्हित छह विकास खण्डों में महराजगंज विकासखंड को भी शामिल किया गया है । जिसकी सफलता हेतु आशा बहुओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जीरो से पांच साल तक के बच्चों को चयनित कर न्यूनतम दस की संख्या पर टीकाकरण केंद्र निर्धारित किया जाएगा तथा चयनित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शनिवार को विकासखंड सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों की उपस्थिति में बैठक की जा चुकी है तथा पुनः सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य केंद्र तथा आशा बहू के माध्यम से बनाया जा रहा है । योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना आवश्यक है । उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से योजना का लाभ उठाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा क्षेत्र की आशा बहुओं से तत्काल संपर्क करने की अपील किया ।

Related Articles

Back to top button