तृतीय पुण्यतिथि में याद किए गए पत्रकार पं०सत्यनारायण मिश्र(साधक )जी


तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज /आजमगढ़ पत्रकारिता जगत में अपने लेखनी व सुवाणी से चारों दिशा में यश प्राप्त करने वाले शिव के पुजारी गीतकार पंडित सत्यनारायण मिश्र साधक जी का मंगलवार को तृतीय पुण्यतिथि उनके आवास पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ उनके प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर मनाया गया। उनके बड़े पुत्र पंडित राम प्रसाद मिश्र ने कहा कि मेरे पिता एक प्रखर वक्ता अपने लेखनी से कीर्ति प्राप्त करने वाले परिश्रम के पुजारी एवं अपने कार्य के प्रति सदैव कर्तव्य निष्ठ रहे। इनके कर कमलों द्वारा ही सिधौना बाजार में शिवाशिव नामक मंदिर की भी स्थापना की गई । जहां पर दूर दरार से लोग पूजा पाठ करने के लिए आते हैं । और पुण्य को प्राप्त करते हैं। उनके प्रति एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी बरवां मेहनाजपुर ने कहा कि साधक जी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे । उनके दिखाए गए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए। पंडित सच्चिदानंद पांडेय उर्फ गुड्डू शास्त्री रामनगर के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा पाठ किया गया ।उक्त अवसर पर अनुराग तिवारी,वैभव सिंह, हैप्पी,राम प्रसाद मिश्र, महेश मिश्र,जय गोपाल मिश्र,रोशन मिश्र,ओम मिश्र, बबलू सिंह,दुर्गा सिंह,अनिल यादव,मंगल मिश्र,श्री मिश्र, करिया सेठ,गोपाल सेठ, बच्चे लाल सेठ,शिवपूजन सेठ,भाई लाल सेठ,गायक विजय प्रकाश मौर्य,काजू प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button