Mumbai news:महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल व मुंबई जिलाधिकारी उपनगर के आदेश के वावजूद प्रभाग-168 के अवैध नवनिर्माण पर अब तक कार्रवाई नहीं
महसूल मंत्री राधाकृष्णा विखे पाटील व जिलाधिकारी उपनगर के आदेशो की उड़ाई जा रही है -धज्जियां
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 के हद में मुन्ना सेठ कम्पाउंड एल बी एस मार्ग पर शासन के आरक्षित भूखंड पर राम वर्मा नामक कुख्यात विकासक द्वारा तीन मंजिला धोखादायक प्रचण्ड औद्योगिक व्यावसायिक गोडाऊन का नवनिर्माण किया गया है जिसकी लिखित जानकारी हकीकत फाउंडेशन की तरफ से शेख द्वारा महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल को दिया गया था कि शासन की जगह को कब्जा किया जा रहा है ?और इस पर तीन मंजिला इंलीगल तरीके से औद्योगिक व व्यावसायिक गोडाऊन बनाया जा रहा है?
इस शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल ने तुरंत जिलाधिकारी को आदेश दिया की उक्त प्रकरण की जांच करके तुरंत डिमोलिशन कार्रवाई की जाए और संबंधित अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार को निलंबित कर दिया जाय और फिर जिलाधिकारी ने उपायुक्त परिमंडल-5 को आदेश दिया है कि इस पर तुरंत डिमोलिशन कार्रवाई किया जाए??
फिर भी सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर अब तक कार्रवाई करने में है नाकाम.ऐसा क्यों…?