नागपुर हिंसा पर अमित साटम ने कहा, 'कुछ असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे'
[ad_1]
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा विधायक अमित साटम ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा और औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
अमित साटम ने आईएएनएस से बात करते हुए नागपुर हिंसा को लेकर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व समाज में ऐसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने इन सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ऐसी किसी भी कोशिश को अंजाम तक पहुंचने नहीं देगी।
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था। वह देश विरोधी और हिंदू विरोधी था। इसलिए समाज के सभी स्तरों से इस क्रूर शासक के खिलाफ निंदा की तीव्र भावना पैदा हो रही है। यहां पर औरंगजेब के महिमा मंडन करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। इस प्रकार का महिमा मंडन हम करने भी नहीं देंगे। यहां विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा था, हम देख सकते हैं कि औरंगजेब का महिमा मंडन कौन कर रहा है।
बता दें कि नागपुर में सोमवार देर रात दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्र शामिल हैं।
शहर में हिंसा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, महाल इलाके में बीती रात हुई हिंसा के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इनमें 50 से 100 लोगों के अलग-अलग समूह गलियों में घूमते दिख रहे हैं। साथ ही, वे वहां मौजूद वाहनों को निशाना बना रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ