उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित, कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

Important resolution passed in Uttarakhand BJP State Working Committee meeting, guidelines given to workers

देहरादून, 15 जुलाई: उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आने वाले समय के लिए रोडमैप की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही पूर्व में हुए चुनाव, कार्यक्रमों और कार्यों की समीक्षा भी हुई। प्रदेश कार्यसमिति में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस पार्टी ने कैसे देश पीछे धकेलने का काम किया, उससे कार्यकर्ताओं को रूबरू कराते हुए कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित किया गया। बीजेपी सरकार ने कैसे बहुत सारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया, इसका प्रस्ताव भी कार्यसमिति में पारित किया गया।

बैठक को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि कार्यसमिति में उपचुनाव में आए नतीजों को लेकर भी समीक्षा की गई। आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि मंगलवार से हरेला पर्व शुरू हो रहा है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि हरेला पर्व के मौके पर सभी लोग ‘एक पेड़ अपनी मां के नाम’ से लगाएं। इस अभियान में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की भी सहभागिता होगी।

Related Articles

Back to top button