शिक्षकों ने बैठककर धरना-प्रदर्शन की बनाई रूपरेखा
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह इंटर कालेज में हुई। संगठन द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने पर विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए चेतनारायण सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में 18 से 20 जुलाई तक दोपहर दो से पांच बजे तक धरना दिया जाएगा। जबकि नौ अगस्त क्रांति दिवस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के अध्यापकों का आह्वान किया। इसके बाद भी यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो जेल भरो आंदोलन होगा। जिसके लिए सभी शिक्षक तैयार रहें। शिक्षकों के मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस से संबंधित प्रान नंबर के एकाउंट को अपडेट करना, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करना, वित्तविहीन शिक्षकों सम्मानजनक मानदेय देना, माध्यमिक शिक्षकों को भी राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करना, आठवीं वेतन आयोग सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इस मौके पर राकेश सिंह, मधुसुदन सिंह, शैलेश सिंह, अश्वनी तिवारी, अरुण सिंह, अखिलेश यादव, देवीदत्त पांडेय, पारस नाथ यादव, राजेंद्र सिंह, अनिल तिवारी, श्यामविहारी आदि रहे।