आजमगढ़: एसडीएम ने बूथों का किया निरीक्षण,गांवों का भ्रमण कर मतदाता सूची के सम्बन्ध में की जानकारी
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संतरंजन ने गांवों का भ्रमण कर लोगों से वोटर लिस्ट बनवाये जाने की अपील किया।रविवार को पल्स पोलियों अभियान के साथ साथ वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए बूथ था।उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने विधानसभा सभा के बूथ संख्या २८१ सहित कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या २८१ पर बीएलओ निर्मला मौजूद रहीं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को बताया कि नाम बढ़ाने के लिए २५ फॉर्म प्राप्त हुए हैं।उपजिलाधिकारी संत रंजन ने बड़हिया सहित कई गांवों का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लोगों से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने, कोई छुटा तो नहीं है आदि की जानकारी की। तथा लोगों मतदाता सूची से वंचित लोगों से नाम बढ़वाने की अपील किया।