भाई ने देखा बहन का वीडियो तो पैरों तले से खिसक गई जमीन,चार युवक कर रहे थे दरिंदगी
यूपी के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वाराणसी के फूलपुर थानांतर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ चार युवकों ने बारी-बारी से दरिंदगी की। इस दौरान चारों ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,वायरल वीडियो किशोरी के भाई के मोबाइल में पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई(A heart-wrenching case has come to light in Varanasi, UP. Four youths took turns raping a girl living in a village under Phulpur police station of Varanasi. During this, all four also made her video and made it viral on social media, when the viral video reached the mobile of the teenager’s brother, the ground slipped under his feet)उसके बाद भाई अपने परिवार वालों को बताने के साथ ही अपनी बहन को लेकर फूलपुर थाने पहुंचा। थाने में लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है,दरअसल, फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा बीते 19 मई को वाराणसी जिले के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए गई थी। उसने बताया कि वह गंगा आरती देखने के बाद आटो से अपने घर वापस लौट रही थी।वह ऑटो से रात करीब 9 बजे बाबतपुर पहुंची और वहां पर उतरने के बाद वह ऑटो का इंतजार करने लगी। आरोप है कि इस दौरान वहां पर एक ही बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे उन लोगों ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दिया,उसके बाद चारो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बाइक पर जबरन बैठाकर समीप में स्थित एक गन्ने के खेत में ले गए। खेत में चारो ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करते समय वीडियो भी बना लिया,आरोप है कि इस दौरान लोगों ने किसी से बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद एक युवक किशोरी को बाइक पर बैठाकर उसके गांव के समीप पहुंचा और उसे छोड़कर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान चारो दोस्तों ने किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते हुए किशोरी के भाई के मोबाइल में पहुंचा और भाई ने जब अपनी बहन का न्यूड वीडियो देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,(Releasing information in this matter on Friday by DCP Gomti Zone, it was told that four youths named Suraj Kumar Gaur, Golu Gaur, Sunil Kumar Patel and Nagendra, who carried out the incident, have been arrested. Necessary action is being taken against the arrested accused)इस मामले में डीसीपी गोमती जोन द्वारा शुक्रवार को सूचना जारी करते हुए बताया गया कि घटना को अंजाम देने वाले सूरज कुमार गौड़, गोलू गौड़, सुनील कुमार पटेल और नागेंद्र नामक चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।