Jaunpur news:सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया वृक्षारोपण
रिपोर्ट- शमीम
मरियाहू ,जौनपुर।स्थानीय नगर के गौशाला, गंजपाल बस्ती सेवा पखवाड़ा के तहत गौशाला तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया गया और सभी लोगों ने वृक्ष लगाओ और वृक्ष बचाओ के स्लोगन के साथ पर्यावरण बचाने के लिए प्रतिज्ञा लिए और वार्ड में जगह-जगह साफ-सफाई किया गया गंजपाल बस्ती के सभासद अरविंद चौरसिया नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे हैं।
इस अभियान में लोगों ने चढ़ बड़के हिस्सा लिया सत्यनारायण सेठ, बबलू सोनकर सभासद, सुरेंद्र विश्वकर्मा, संजय जयसवाल ,रामसमुझ पाल, मनीष सोनकर, सरफराज, आदि लोग थे