देवरिया कंबाइन मशीन की चपेट मेंआए युवक, दर्दनाक मौत।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गहिला निवासी अनीश यादव पुत्र केशव यादव की कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गणेश यादव की कंबाइन मशीन के साथ लार थाना क्षेत्र के रामनगर में गया हुआ था। गेहूं का खेत काटते समय पेड़ पर खड़े अनीश कंबाइन मशीन की चपेट में आ गया ।और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचे। जहां देखते ही डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य गौतम एवं थाना अध्यक्ष में गोरखनाथ सरोज पुलिस के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और पूछताछ की। दोनों पक्ष कानूनी कार्रवाई करना नहीं चाहता है। इस लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है क्षेत्राधिकारी बरहाल आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी है। पीड़ित पक्ष कार्रवाई करना नहीं चाहता है इसलिए शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।