आजमगढ़ में डीएम के आदेश बेअसर,बिना हेलमेट के मिल रहा है पेट्रोल,प्रशासन मौन

No helmet no petrol order is not being followed

तहसील संवाददाता सत्येद्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:लालगंज क्षेत्र में पंपों पर ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’का बोर्ड तो लगा है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है।बिना हेलमेट लगाए बाइक चालक पहुंच रहे हैं और उन्हें बिना झिझक पेट्रोल दे दिया जा रहा है।कहीं-कहीं तो बिना हेलमेट के आए बाइक चालकों को पंप पर रखे पहले से हेलमेट को पहनवा कर पेट्रोल दिया जा रहा है।शासन की मंशा है कि हेलमेट लगाकर लोग बाइक चलाएंगे तो सड़क दुर्घटना में चालकों के सिर में गंभीर चोटे नहीं आएंगी और सड़क दुर्घटना में लोगों को जान नहीं गंवाना पड़ेगा।इसे लेकर 26 जनवरी से ही पहल की गई थी किंतु अभी तक भी असर है ।

Related Articles

Back to top button