चंद्रशेखर उद्यान व झोपड़ी आवास पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती 97वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया। जनपद के आखिरी छोर पर स्थित इब्राहिमपट्टी में जन्में, भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से विख्यात, लोकसभा क्षेत्र बलिया से आठ बार सांसद रहे देश के प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 97वीं जयंती बुधवार को उनके आवास चंद्रशेखर नगर स्थित झोपड़ी तथा चंद्रशेखर उद्यान में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने
उनके चित्र व प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद संकल्प संस्था के गायक मिट्ठू यादव ने बहुत ही प्यारा भजन प्रस्तुत किया। घंटे भर चले भजन आयोजन के बाद वक्ताओं ने अपनी बात कही। कहा कि चंद्रशेखर देश के महान राजनेता और खांटी समाजवादी थे। वह साहस और सत्य के प्रतिमूर्ति थे। उन्होने अपने सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया। आज के युवाओं को चन्द्रशेखर के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को आत्मसात किए बगैर देश और समाज का कल्याण नहीं है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भाजपा जिला मंत्री प्रदीप सिंह, विजेंद्र राय, रियाजुद्दीन राजू, सोनी तिवारी, अरुण सिंह, प्रवीण सिंह कांकुड़ी, बबलू सिंह, अजय सिह, संतोष वर्मा, गौतम सिंह, अमित गिरि, मानवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह मिंटू, राकेश सिंह टिंकू, डा. मनीष सिंह आदि रहे।