मऊ में कलयुगी बेटे ने रॉड से बोला हमला,मां की मौत,पिता गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: अबुजर अंसारी
यूपी के मऊ में मैंने कहा था कि मेरी पत्नी को मायके भेज दो। मगर तुम लोगों ने नहीं भेजा। क्या समझ रखे हो। इस बात को लेकर आक्रोशित युवक ने लोहे की रॉड से अपने माता-पिता पर हमला बोल दिया। गंभीर चोट लगने से मां की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया(I told you to send my wife home. But you guys didn’t send it. What do you understand. The angry youth attacked his parents with an iron rod. The mother died of serious injuries. The father was seriously injured.) उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव में रविवार देर शाम घटी। मामूली विवाद में बेटे के इस जघन्य करतूत की खबर सुनकर लोग सिहर उठे। जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा निवासी मुन्नीलाल (55) पुत्र मुसाफिर ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है। बताया कि बेटे दिलीप से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दिलीप ने रविवार को अपनी मां अमेरिका से अपनी पत्नी को मायके छोड़ने की बात कही। उसकी मां ने धान की रोपनी का सीजन की बात कहकर उसे बाद में भेजने की बात कही। मां की बात को अनसुना कर दिलीप दोपहर में पत्नी को उसके मायके छोड़ने चला गया।शाम में लौटा तो माता-पिता ने विरोध किया। यह बात दिलीप को नागवार गुजरी। कहासुनी में वो अपना आपा खो बैठा और लोहे की रॉड से माता-पिता पर हमला बोल दिया। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दिलीप फरार हो गया। लहूलुहान दंपती मुन्नीलाल और अमेरिका को आननफानन कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।यहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात अमेरिका ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोपागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,वहीं घायल मुन्नीलाल की तहरीर पर आरोपी बेटे दिलीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।Police have registered a case against the accused son Dilip on the complaint of the injured Munnilal and are searching for him.