मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने दिये विशेष निर्देश। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।घोसीतहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण सूची को लेकर बीएलओ की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पुरी करने वाले युवा मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही महिला लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए महिलाओं को जागरूक करें। साथ ही अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण लेने की बात कही।

एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने कहाकि आप सभी 9 ,10,23 ,24 नवम्बर के साथ 24 दिसम्बर24, साथ ही6 जनवरी25को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण में बुथों पर जाकर बीएलओ का निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करते हुए 18 से 23 वर्ष के युवा मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए प्रेरित कर प्रारूप 6 भरवाने साथ ही महिलालिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिलाओं के नाम जोड़ने के लिए लोगो को जागरूक करे।लिंगानुपात में महिलाओं का नाम कम है।इसको निर्देशानुसार करे ।

तहसीलदार शैलेन्द्र चंद्र सिंह ने कहाकि जो बीएलओ बूथ पर न पहुंचे, देर से पहुंचे उनकी रिपोर्ट करे कि उनके विरुद्ध कार्यवाही हो।यह भी देखे की जो युवा 1 जनवरी 25 को18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,उनका फार्म6भरने की स्थिति क्या है।उन्होंने कहाकि आप सभी मतदाता सूची पर विशेष रूप से ध्यान देकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने का कार्य करवाये। नायब तहसीलदार निशांत मिश्र एवं वीआरसी शकील अहमद ने भी सम्बोधित कर मतदाता सूचीपुनरीक्षण कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देने के साथ अन्य जानकारी दी।इस अवसर परमात्मा खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, वीआरसी शकील अहमद,पंकज चौहान,अरविन्द पाण्डेय,धर्मेंद्र राय ,आशुतोष पाण्डेय,शरद यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button