डीएम ने अफसर से जानी चुनाव की तैयारीयां,दिए निर्देश
गांव में अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए बुलावा टीम तैयार किया जाए, जो घर-घर जाकर मतदाताओं को लाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को लगाया जाए: डीएम विशाल भारद्वाज
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त विधानसभा के उप जिलाधिकारी एवं एईआरओ के साथ बैठक कर विधानसभा के अनुसार की जा रही चुनाव तैयारीयो की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित किए गए वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की वेब कास्टिंग सुनिश्चित कराई जाए।उन्होंने कहा कि वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का निर्धारण जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग कराये जा रहे बूथों पर नेटवर्क की कोई समस्या न होने पाए, इसकी व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाए।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि एफएसटी टीमों की लगातार निगरानी सुनिश्चित करें तथा उनके लोकेशन को चेंज करते रहे।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम स्वयं मौका निकाल कर एफएसटी टीमों के साथ खड़े होकर वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित करें तथा अपने साथ में संबंधित थाने के सीओ एवं एसएचओ को भी रखे। उन्होंने कहा कि जिस वाहन की चेकिंग की जाए, उसका पूरा विवरण दर्ज किया जाए।मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कार्य योजना तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं चुनावी चौपाल का आयोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता बाहर हैं,उनको बुलाने के लिए उनके परिवार से बात कर 20 मई के पहले बुला लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए बुलावा टीम तैयार किया जाए, जो घर-घर जाकर मतदाताओं को लाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को वोटर पर्ची वितरण की कार्य योजना तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण का सत्यापन बीएलओ एवं सुपरवाइजर से कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, महिला मंगल दल स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री से भी फोन पर बात कर मतदाता पर्ची वितरण का सत्यापन कराए।जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित NGSP पोर्टल एवं सी विजिल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम की स्थापना एवं सोशल मीडिया की निगरानी करने हेतु टीम तैयार कर ली जाए, जो लगातार फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करते हुए मुख्यालय लेवल पर भी सूचित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलिंग बूथ एवं पोलिंग सेंटर से संबंधित कोई भी आने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु दिव्यांग शौचालय एवं रैंप आदि की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों हेतु ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था रखें। जिलाधिकारी ने नए बनाए गए वोटर कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक जितने वोटर कार्ड बनकर आ गए हैं,उसका वितरण शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नए मतदाता वोटर कार्ड पाने से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पिंक बूथ एवं आदर्श मतदान केंद्र कहां बनाया जाएगा,को समय से चिन्हित कर लिया जाए।
आदर्श आचार संहिता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। कहीं भी किसी पार्टी का बैनर,पोस्टर, होर्डिग, दीवारों पर वॉल पेंटिंग नहीं होनी चाहिए।कहीं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तो उसकी भी निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर की गई तैयारी एवं कर्मचारियों की तैनाती तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 को संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही अन्य तैयारियां की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा, स्वीप के नोडल अधिकारी आजाद भगत सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव तथा समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।