अमरावती से धारणी रोड पे चावला बस का भीषण अपघात

आरीफ खान
ब्यूरो चीफ अमरावती
हिंद एकता टाइम्स

मेलघाट ,23/09/2024 सुबह 6,00 अमरावती से धारणी निकलने वाली चावला बस का सेमाडोह के पास भीषण अपघात हुआ जिसमे कई लोगो के जख्मी होने की संभावना जताई जा रही है,पुल के नीचे गिरने से हाता हात जादा होने की जानकारी सामने आ रही है,जख्मियों को अचलपुर रुग्णालय ले जाया गया परतवाड़ा से धारणी सेमाडोह के करीब अक्सर ऐसी घनाये होती रहती है ऐसी घटनाए फिरे से ना हो इसलिए शासन तथा प्रशासन को कोई उचित कदम उठाने की जरूरत है,

Related Articles

Back to top button