17.47 की लागत से, छोटी गंडक नदी पर बनेगा टू लेन पुल।
जिला संवाददाता ,देवरिया।
रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौरसिया के प्रयास से महुआपाटन घाट छोटी गंडक नदी पर 17.47 करोड़ की लागत से 2 लेन में बनेगा ।
इस पुल के बनने से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी
इस नदी पर एक लेन के पुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, दो लाइन पुल बन जाने पर आवा गमन की सुविधा आसान हो जाएगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा शासन से धन स्वीकृत होने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पुल का निर्माण अब शीघ्र करने की मांग की।