झारखंड: 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम, देश को बदल रहा ‘सबका साथ, सबका विकास’
Jharkhand: After flagging off 6 Vande Bharat Express trains, PM said, 'Sabka Saath, Sabka Vikas' is changing the country
रांची+। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले, जमशेदपुर में उनका दौरा निर्धारित था, लेकिन भारी बारिश के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया।
बता दें कि यह ट्रेनें टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा को कवर करेंगी। इस ट्रेन में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की क्षमता है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र ने रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो इन वंदे भारत ट्रेनों से जुड़े हैं, जो अन्य राज्यों को भी जोड़ती हैं। एक समय था, जब आधुनिक सुविधाएं और विकास केवल कुछ शहरों तक ही सीमित था। झारखंड जैसे राज्य आधुनिक बुनियादी ढांचे और विकास के मामले में पिछड़ गए। हालांकि, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र ने देश की मानसिकता और प्राथमिकताओं को बदल दिया है। अब देश की प्राथमिकता गरीब, आदिवासी समुदाय, दलित, वंचित और समाज के पिछड़े वर्ग हैं। अब देश की प्राथमिकता में महिलाएं, युवा और किसान शामिल हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “…मैं बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, और भगवान बिरसा मुंडा की वीर भूमि को भी नमन करता हूं। आज बहुत ही शुभ दिन है, झारखंड में करमा उत्सव की धूम है, हम मनाते हैं प्रकृति पूजा का पर्व…।”