नोएडा:अलग-अलग मामलों में वांछित तीन शातिर गिरफ्तार

Noida: Three criminals wanted in different cases arrested

नोएडा: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी और भागने का प्रयास कर रहा था। इसके अलावा एक अन्‍य मामले में पुल‍ि‍स ने दो आरोप‍ियों को पकड़ा है।पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, पांच चेक बुक और चोरी के 10,700 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी साथियों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके शेष साथियों की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी का नाम सुब्रत कुमार है। वह गाड़‍ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल जैसे सामानों की चोरी करता था और उन्‍हें बेच दिया जाता था।पुलिस ने बताया कि यह गैंग कई वर्षों से शीशा तोड़कर सामानों की चोरी करता था। गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली में वारदात को अंजाम देता था।एक अन्‍य मामले में पुलिस ने लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों किशोर और दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं।पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि पहले लोगों को झांसे में लिया जाता था। इसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की जाती थी। दोनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button