Burhanpur news:बुरहानपुर पुलिस की अनोखी पहल:मनचलों पर नकेल कसने के लिए थानों में रखा जाएगा ‘मनचला रजिस्टर
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला होगा जहां अब थानों में क्राइम रजिस्टर के अलावा मनचला रजिस्टर भी होगा। ऐसा मनचलों पर लगाम कसने के लिए किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि अब जिले में मनचलों की खैर नहीं है। खास बात यह है कि यह मनचला रजिस्टर जिले के प्रत्येक थाने में रखा जाएगा। जहां पुलिस उसे नियमित मेंटेन करेगी।
पुलिस के अनुसार, स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। बुरहानपुर पुलिस ऐसे मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ हर थाने पर मनचला रजिस्टर मेंटेन करेगी। अमूमन देखा जाता है कि कि मजनू मानसिकता वाले उत्पाती युवाओं द्वारा स्कूल, कॉलेज जाने वाली बालिकाओं से की जाने वाली छेड़छाड़ की रिपोर्ट नाम उजागर हो जाने के डर से पीड़िताओं द्वारा दर्ज नहीं कराई जाती। बुरहानपुर पुलिस ऐसी घटना करने वाले मजनूओं को कड़ा सबक सिखाएगी।
जानिए कैसा होगा मनचला रजिस्टर
पुलिस के अनुसार मनचला रजिस्टर में मनचलों द्वारा की गई घटना का पूरा विवरण लिखा जाएगा। उनका पूरा बायोडाटा रखा जाएगा। हर थाने पर मनचला रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा।
– नियमित रूप से पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों की चेकिंग की तरह इन मनचलों के घर जाकर इनकी भी चेकिंग करेगी।
– मजनू, मनचलों द्वारा की जाने वाली घटनाओं का रिकॉर्ड उनके स्कूलों, कॉलेजों में भी भेजा जाएगा ताकि भविष्य में दोबारा घटना कारित करने पर उन्हें स्कूल कॉलेज से निष्कासित करने की कार्रवाई की जा सके।