बिहार: पति के दूसरे राज्य में जाने से नाराज हुई पत्नी, दो बच्चों के साथ जहर खा दी जान
Bihar: Wife got angry because her husband went to another state to earn money, committed suicide by consuming poison along with her two children
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र में एक महिला ने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसका पति दूसरे राज्य में काम करने जाने की तैयारी कर रहा था, जिससे वह नाराज थी।पुलिस के मुताबिक, ममरखा गांव के रहने वाला भोलाराम बाहर रहकर मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले वह घर आया था। भोलाराम फिर से बाहर जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन, पत्नी बाहर जाने से मना कर रही थी। भोलाराम की पत्नी कह रही थी कि वह यहीं रहकर काम करें।इसी को लेकर दोनों के बीच गुरुवार रात को विवाद हुआ था। आरोप है कि इस दौरान भोलाराम ने अपनी पत्नी सुभावती देवी की पिटाई की थी। रात में ही सुभावती देवी ने अपनी दोनों बेटी परी और उजाला को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी खा लिया। उन लोगों के जहर खाने के कुछ देर बाद जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तीनों को तत्काल इलाज के लिए पहाड़पुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।इलाज के दौरान शुक्रवार को तड़के सुगावती देवी और परी की मौत हो गई। उजाला को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान उजाला की भी मौत होने की खबर है। भोलाराम फरार है।डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने की बात सामने आ रही है। घटना की जांच की जा रही है।