नींव की खुदाई कर रहे मजदूर के ऊपर गिरा मिट्टी, दबकर मौत 

जेसीबी मशीन से दबे मजदूर को निकाला गया बाहर  शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम कराने के लिए 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मिल चौराहे के आगे भिखारीपुर मैदान के पास स्थित सड़क की जद में आ रहे एक मकान के नींव की खुदाई करते समय मिट्टी भर-भराकर मजदूर के ऊपर गिर गया। जिसके चलते उसमें दबकर मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त स्थान पर पन्ना सरोज का मकान है। उनके मकान का कुछ सड़क की जद में आ रहा है। ऐसे में उसको तोड़वाने के बाद वें नींव में लगे ईंट को निकलवा रहे थे। मजदूर द्वारा नींव की खुदाई कर उससे निकले ईंट को बगल में ही चट्टा बनाकर रखा जा रहा था। नींव की गहराई अधिक और चौथाई कम थी। ईंट निकालते समय अचानक मिट्टी भर-भराकर मजदूर के ऊपर गिर गया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। मजदूर के ऊपर गिरें मिट्टी को किसी तरह से जेसीबी मशीन से

हटवाकर आनन-फानन में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने सुरियावां थाना क्षेत्र के नजरपुर निवासी मुन्नालाल मौर्य (30 वर्ष) पुत्र स्व.फूलचंद मौर्य को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पन्ना सरोज फरार हो गया। हादसे की जानकारी पुलिस सहित मृतक मजदूर के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान, तहसीलदार संजय कुमार सहित कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़े रहे। वहीं फारेसिंक टीम भी पहुंच घटना के संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते हुए परिजन सीएचसी पर पहुंच गए थे। जहां पर मृतक का शव रखा गया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक मजदूर मुन्नालाल मौर्य पन्ना सरोज के ही यहां रहकर भदोही में मजदूरी करते थे। उनको 4 बच्चे हैं जिनमें दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

Related Articles

Back to top button