मनीष नरवाल ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में जगह बनाई

Manish Narwal advanced to the men's 10m air pistol SH1 final

चेटोरौक्स:भारतीय पैरा-शूटर मनीष नरवाल लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की राह पर बने हुए हैं, उन्होंने यहां चेटोरौक्स इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।नरवाल क्वालीफिकेशन राउंड में 565 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि उनके हमवतन रुद्रांश खंडेलवाल 561 के साथ नौवें स्थान पर रहने के बाद मेडल राउंड में जगह बनाने से चूक गए। वह उज्बेकिस्तान के सर्वर इब्रागिमोव से सिर्फ एक अंक पीछे थे, जिन्होंने फाइनल में आखिरी क्वालिफिकेशन स्थान हासिल किया।

टोक्यो पैरालंपिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नरवाल ने खराब शुरुआत से उबरते हुए खुद को पदक की दौड़ में बरकरार रखा है। फाइनल शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेला जाएगा।

इससे पहले, अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में कांस्य पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक में भारत का पदक खाता खोला था।

Related Articles

Back to top button