विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण का 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का माननीय सदस्य विधान परिषद राम सूरत राजभर के प्रतिनिधि राम सागर राजभर एवं उपायुक्त उद्योग एस०एस० रावत जी द्वारा किया गया शुभारम्भ

10 days Skill and Entrepreneurship Development Training Program of Vishwakarma Shram Samman Yojana Training and Toolkit Distribution was inaugurated by Hon'ble Member of Legislative Council Ram Surat Rajbhar Representative Ram Sagar Rajbhar and Deputy Commissioner Industries SS Rawat

Azamgarh:

रिपोर्ट: राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र० द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय सदस्य विधान परिषद राम सूरत राजभर के प्रतिनिधि राम सागर राजभर एवं उपायुक्त उद्योग एस०एस० रावत जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक प्रतिनिधि द्वारा लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में दिये जाने वाले सुविधाओं की जानकारी दी गयी।इस अवसर पर पवन कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आजमगढ़, राजेश कुमार यादव अपर सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग आजमगढ़, राम नवल चौहान, सहायक प्रबन्धक एवं नोडल अधिकारी वी०एस०एस०वाई०, जिला उद्योग आजमगढ़ बी०एस० चौहान, अखिलेश कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button