आजमगढ़:खबर का दिखा असर खबर छपते ही हरकत में आए अधिकारी
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला स्थित पोस्ट ऑफिस पर करीब महीनो से आधार कार्ड का कार्य बंद चल रहा था जिससे पहुंचे ग्रामीण जब पोस्ट ऑफिस पे अपना आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने के लिए जाते तो पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के द्वारा मशीन खराब की बात कह कर उन्हें वापस कर दिया जाता था जिसकी वजह से ग्रामीण निराश होकर वापस चले जाते थे यह सूचना समाचार पत्रों में छपने के बाद आज अधिकारी हरकत में आए और आज सुबह से ही आधार कार्ड संशोधन होना नया आधार कार्ड बनना चालू हो गया है ।। जिससे आज आए सभी अपना आधार कार्ड बनवाकर व संशोधन करवा कर खुश होकर अपने घर गए ।