आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पकड़ा गया शातिर लुटेरा,मोटरसाइकिल व लूट की नकदी बरामद
आजमगढ़:कप्तानगंज थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस से साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया; घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट की नकदी बरामद,वादी महेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम करुवा मुबारकपुर थाना कप्तानगंज जनपद ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 22.08.2024 को मंझारी से करूवा मुबारकपुर अपने बाइक से जा रहे थे कि असरफपुर गाँव में कचरा घर के पास समय करीब 4.30 बजे शाम आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी व राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा द्वारा ओवर टेक करके वादी से मारपीट कर 4300 रूपया नगद व स्मार्ट वाच छीनने व मोबाइल छिनने का प्रयास करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 309(6) BNS बनाम आयुश यादव पुत्र चन्दु यादव निवास बेलापट्टी व राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद ग्राम लेदौरा के विरुद्ध दिनांक 23.08.24 को पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा प्रचलित है। दिनांक 24.08.24 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आयुश यादव उर्फ सप्पू पुत्र चंदू उर्फ चन्द्रभूषण ग्राम बालेपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को 1. एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, 2.घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल न0 UP50 AJ5587 व 3. 1500 रुपया के साथ मेहमौनी सडक की तरफ नहर के पास से समय करीब 10.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0- 267/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।