आजमगढ़:बिना लाइसेंस/फर्म राज मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक ने मारा छपा औषधियों को जब्त करते हुए तीन औषधि नमूना भेजा जाँच में दर्ज होगा मुकदमा
Azamgarh:
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त (औषधि), आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ के निर्देश के अनुपालन के क्रम में औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया कि 22 अगस्त 2024 को गठित मण्डलीय संयुक्त टीम (औषधि निरीक्षक आजमगढ़, मऊ एवं बलिया) एवं पुलिस बल के द्वारा बिना लाइसेंस/फर्म राज मेडिकल स्टोर, प्रो0 अरूण कुमार चौरसिया, पता निकट बस स्टेशन कोतवाली सदर आजमगढ़ पर छापा मार कर समस्त औषधियों को जब्त किया गया एवं तीन संदिग्ध औषधियों का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। विवेचना उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय में वाद दाखिल किया जायेगा।