छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर भड़के संजय राउत, मांगा सीएम का इस्तीफा
Sanjay Raut angry over the collapse of Chhatrapati Shivaji Maharaj statue, demands CM's resignation
Shiv Sena leader Sanjay Raut has demanded the resignation of Chief Minister Eknath Shinde after the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj collapsed in Sindhudurg. “These people did not have good intentions,” he said. These people were imbued with political sentiment and had the statue constructed, which caused it to collapse. If these people had good intentions, such a situation would not have arisen today.” He took the state government horizontally, saying, “Some people are so drunk on power that they cannot see on the ground. They are not even aware of the current situation on the ground
मुंबई:(महाराष्ट्र) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के इरादे नेक नहीं थे। इन लोगों ने राजनीतिक भावना से ओतप्रोत होकर इस प्रतिमा का निर्माण करवाया था, जिसकी वजह से यह ढह गई। अगर इन लोगों के इरादे नेक होते, तो आज ऐसी स्थिति ही पैदा नहीं होती।उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कुछ लोग सत्ता के नशे में इस कदर चूर हैं कि वो जमीन पर देख ही नहीं पा रहे हैं। वे इस बात को जान ही नहीं पा रहे हैं कि मौजूदा स्थिति जमीन पर कैसी है।”।उन्होंने कहा, “हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसे वायुसेना की ओर से बनवाया गया था, लेकिन मैं यहां एक खुलासा करना चाहता हूं कि इसे जल्दबाजी में बनवाया गया था। कई लोगों ने इसकी जल्दबाजी पर सवाल भी उठाए थे, लेकिन उनकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया।”।उन्होंने आरोप लगाया, “प्रतिमा निर्माण से जुड़े सभी ठेकेदार मुख्यमंत्री के करीबी थे और उन्होंने नियमों की अवहेलना कर इसके निर्माण को संपन्न किया जिसकी वजह से आज यह ढह गई। यह हम सभी लोगों के लिए शर्म की बात है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा का टूटना महाराष्ट्र की अस्मिता पर बड़ा प्रहार है। प्रशासन से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो कहा गया कि तेज हवा की वजह से ऐसा हो गया। मैं कहता हूं कि तेज हवा उनके मन में है, इसलिए ऐसा हुआ है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते।”।बता दें कि चार दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था। इसे भारतीय नौसेना के तत्वावधान में बनाया गया था। अब नौसेना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की है।सिंधुदुर्ग पुलिस ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना में पुलिस ने ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 110, 125, 318 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।”।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने डीएम से इस संबंध में बात की है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के चलने से प्रतिमा ढही है। इसकी जांच की जाएगी। मैंने खुद इस पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखा हुआ है।