रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई में राखी बांधकर भाई के लिए की मंगल कामना।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,आज श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों ने अपने भाई की कलाई में रक्षा बांधकर उनके मंगल में जीवन की कामना की वही भाइयों ने भी बहनों की जीवन भर रक्षा के लिए संकल्प लिया।
आज के दिन बहन अपने भाई को रक्षा बनते हुए जीवन पर्यंत आशा करती है कि जब तक मेरा भाई रहेगा मेरे हर सुख दुख में भागी होगे रक्षा बांधते समय मत्रों का बहने वाचन करती है
जेनबधो बलि राजा, दानवेंद्रु महाबल इस मंत्र का आशय है कि जिस तरह से यह रक्षा सूत्र आपके हाथों में बाध रही हूं । जिससे आपका जीवन पर्यंत रक्षा हो इस प्रकार आप भी जीवन पर्यंत रक्षा करेंगे । बहने भाई को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है की भाई-बहन के बीच या मिठास हमेशा बनी रहे।