अनंत पीठ आश्रम बरहज में हुआ रुद्राभिषेक संपन्न। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया,

 

अनंत पीठ आश्रम बरहज में प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष में श्रावण मास मे रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया रुद्राभिषेक के आयोजन के मुख्य आश्रम पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज, कृष्ण कुमार मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा, शकुंतला मिश्रा ,संजय कुमार, श्रीमती रेखा मिश्रा, सहित अनंत पुरी कॉलोनी आश्रम बरहज की महिला पुरुष ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य अमरनाथ तिवारी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ आचार्य अमरनाथ तिवारी ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव अपना धाम छोड़कर पवन धरा धाम पर निवास करते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं आगे उन्होंने कहा कि इस श्रावण मास में विशेष कर भगवान शिव की साधना आराधना उपासना एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पूरे सावन भर चलता रहता है भगवान भक्तों का सदा कल्याण करते रहते हैं ।

कार्यक्रम में शशि कला शर्मा, मनोरमा तिवारी, रीता यादव ,पुष्पा पांडे, अनमोल मिश्रा ,ओमप्रकाश दुबे, सविता पांडे, अनुपम मिश्रा, मानस मिश्र, पूजा द्विवेदी, पदमा दीक्षित, सहित अन्य लोगों ने भाग लिया आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज ने सभी के प्रति मंगल कामना व्यक्ति की ।

Related Articles

Back to top button