कुछ अराजक तत्व कर रहे कालेज व विभाग के नाम का दुरुपयोग – डॉ० राकेश कुमार सिंह

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्रा

*बरहज।* स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग व महाविद्यालय के नाम पर कुछ अराजक जिनका संबंध अब महाविद्यालय से नहीं है वे फेसबुक, ह्वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर पेज बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं तथा छात्र/छात्राओं एवं जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं जो साइबर अपराध है। महाविद्यालय के प्राचार्य से उन्होंने आग्रह किया है कि वे ऐसे अराजकों के विरुद्ध साइबर अपराध के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कराकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अपने विभाग में असामाजिक तत्वों को बुलाकर बैठक करते हैं जिससे भय उत्पन्न किया जा सके। इस आचरण से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। महाविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन और शासन द्वारा तत्काल कार्यवाई किया जाना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button