त्रेता युग में लक्ष्मण ने काटी थी शूर्पणखा की नाक कलयुग में पुत्र ने काटी पिता की नाक
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनाडीह गांव का है जहां एक पुत्र ने आज अपने पिता की नाक को अपने दांत से काट दिया । मामला कुछ इस तरह का है कि आज दोपहर करीब 2 बजे जब पिता राजकुमार पुत्र राम अवध जिसकी उम्र करीब 53 वर्ष है वह भोजन करने के बाद खटिया पर लेटा था तभी अचानक उसका बड़ा पुत्र जिसका नाम मिथुन जिसकी उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है । पीड़ित पिता के लिखित दिए गए तहरीर के अनुसार मेरा पुत्र बिना किसी बात के ही आकर मुझको आकर मारने लगा पिता के द्वारा उसके दोनों हाथों को पकड़ लिया गया । तो जब पुत्र कुछ और नहीं कर पाया तो अपने दांत से ही अपने पिता की नाक को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया घायल पिता लिखित तारीख लेकर अहरौला थाने पर पहुंचे जहां पर थाना अध्यक्ष के द्वारा लिखित तहरीर के अनुसार घायल पिता राजकुमार को डॉक्टरी मोयान के लिए अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया घायल पिता ने बताया कि घायल पिता ने बताया कि इस घटना के बाद से ही मेरा पुत्र मिथुन खुद को तो एक कमरे में बंद किया था लेकिन जैसे ही अहरौला थाने की पुलिस मेरे घर पर पहुंची वह कहीं भाग गया। ऐसी घटना यातो त्रेता युग में हुई रामायण की याद दिला रही है जब श्री रामचंद्र अपने छोटे भाई लक्ष्मण और जानकी जी के साथ वनवास के लिए गए थे और श्री रामचंद्र जी के रूप को देखकर शूर्पणखा ने उनसे विवाह की बात को रखा था उसकी बात सुनकर श्री रामचंद्र जी ने उसको लक्ष्मण के पास भेज दिए और इस बारे में उनसे बात करने के लिए कहा तब लक्ष्मण जी के द्वारा क्रोधित होकर सुर्पणखा की नाक को काट दिया था । कुछ इस तरह की घटना आज इस कलयुग में भी देखने को मिल रही है बस फर्क सिर्फ इतना है कि उस युग में लक्ष्मण जी ने एक राक्षसी के नाक को काटा था तो यहां पर इस कलयुग में आज एक पुत्र ने अपने पिता की नाक को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है ।ऐसे में पिता अब अपने पुत्र के ही ऊपर कार्यवाही करने के लिए मजबूर है।।