जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने जिले में तैनाती के बाद पहली बार फेरबदल करते हुए कुछ थाना अध्यक्ष को भेजा गैर जनपद कुछ को किया इधर उधर

 

रिपोर्टर रोशन लाल

 

आजमगढ़ पुलिस कप्तान हेमराज मीना ने जिले में पहलीबार पुलिस महकमे में फेर बदल किया है।इसी कड़ी में

गुरुवार को नये थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. सिधारी थाने के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व रौनापार थाने के प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य को गैर जनपद स्थानांतरण के कारण पुलिस लाइन के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सिधारी थाने का प्रभारी तथा उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र को रौनापार थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कोतवाली थाने की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी एसआई मनीष पाल को अहरौला थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अहरौला थाने के प्रभारी सुनील कुमार दुबे को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है। कंधरापुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है। इंस्पेक्टर क्राइम रुद्रभान पांडे को देवघर के कंधरापुर थाने की जिम्मेदारी दी गयी. सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार को मेंहनगर का थानाध्यक्ष तथा संजय कुमार सिंह को मेंहनगर का डीसीआरबी प्रभारी नियुक्त किया गया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को बरदह थाने का प्रभारी बनाया गया है जबकि बरदह थाने के प्रभारी रहे अखिलेश मौर्य को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात एसआई चंद्रदीप कुमार को तहबरपुर थानेदार के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को जहां रानी की सराय थानाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं रानी की सराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र को अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button