शादी समारोह के दौरान दूल्हा बना बैठा था प्रेमी तभी पहुंच गई प्रेमिका,भरी महफिल में दिखाए प्रेम-प्रसंग के सुबूत

A young woman made a commotion during a wedding ceremony in Amroha, UP. The youth was sitting as a groom during the commotion. The young woman was talking about her love affair with the groom,यूपी के अमरोहा में शादी समारोह के दौरान एक युवती ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान युवक दूल्हा बना बैठा था। युवती दूल्हे के साथ प्रेम-प्रसंग की बात कह रही थी। युवती का आरोप था कि दूल्हे ने उसे धोखा दिया है और वह शादी करने जा रहा है।युवती ने दूल्हे पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए प्रेम-प्रसंग के सुबूत भी दिखाए। भरी महफिल में हुए तमाशे से दुल्हन पक्ष के लोग भी हैरत में रह गए। बमुश्किल प्रेमिका को समझाकर परिजनों के साथ भेजा गया। इसके बाद निकाह की रस्म पूरी कराई गई।मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित बैंक्वट हाल का है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की यहां बारात आई थी। बरातियों ने खाना खा लिया था। इसके बाद करीब नौ बजे निकाह की तैयारी चल रही थी।इसी बीच अचानक ही वहां क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पहुंच गई। उसने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए खुद के साथ शादी का वादा तोड़ने की बात कही, प्रेम-प्रसंग के सुबूत भी दिखाए। निकाह के दौरान प्रेमिका के पहुंचने से बैंक्वेट हॉल में हड़कंप मच गया। निकाह की रस्म को रोक दिया गया। दुल्हन पक्ष के लोग भी कशमकश में फंस गए। युवती ने बताया कि दूल्हा बने युवक से उसका दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसने हर हाल में शादी करने का वादा किया था लेकिन अब वह दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है। इस दौरान लोगों ने युवती के परिजनों को बुला लिया। बमुश्किल वह उसे समझाकर अपने साथ घर ले गए। इसके बाद निकाह की रस्म पूरी कर दुल्हन की रूखसती की गई। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button