महिला प्रशिक्षण का नवीन बैच प्रारंभ।

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में महिला प्रशिक्षण का नवीन बैच का प्रारंभ हुआ, जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

निदेशक आरसेटी ने प्रशिणार्थियों को बताया कि महिला सिलाई कर स्वरोजगार के माध्यम से अधिक आय अर्जित कर सकते है। आरसेटी में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी के बारे में बताया गया। आज के समय में कम से कम लागत में महिलाएं घर से इस रोजगार को सरलता से कर सकती है व आत्मनिर्भर बन सकती हैं, संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सविस्तार से बताया कि हमारे यहाँ सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है और आरसेटी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अगस्त 2024 तक चलेगा। 30 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर महिला सिलाई का स्वरोजगार कर अपने जीवन स्तर में सुधार एवं स्वालम्बी बन सकेंगी।

इस अवसर पर कार्यालय सहायक रितेश कुमार पाण्डेय एवं अभिषेक तिवारी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button