जनपद में संचालित प्रशिक्षित कृषिउद्यमीस्वावलंबन(एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु उप क़ृषि निदेशक कार्यालय द्वारा जनपद के 99 कृषि स्नातकोंकी चयन प्रक्रिया 02 अगस्त को विकास भवन में होगी

आजमगढ़:सगड़ी से राकेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

आजमगढ़:उप क़ृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने बताया है कि कृषि विभाग उ०प्र० द्वारा जनपद में संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु उप क़ृषि निदेशक कार्यालय द्वारा जनपद के 99 कृषि स्नातकों द्वारा कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किये गये है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय आजमगढ़ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार आजमगढ़ में 02 अगस्त 2024 को प्रातः 11.30 बजे से 1.00 बजे तक विकास खंड अहिरौला, अतरौलिया, अजमतगढ़, बिलरियागंज, हरैया, जहानागंज, कोयलसा, लालगंज, महराजगंज, मार्टिनगंज एवं मेंहनगर तथा अपरान्ह 1.00 बजे से 3.00 बजे तक विकास खंड मिर्जापुर, पल्हनी, पल्हना, पवई, फूलपुर, रानी की सराय, सठियांव, तहबरपुर, तरवॉ एवं ठेकमा के आवेदकों की स्कूटनी/ चयन की कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त आवेदकों को एतद्द्वारा सूचित किया है कि नियत तिथि को ससमय निर्धारित शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित समस्त अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा अपनी पहचान आई०डी०/आधार कार्ड के साथ समिति के समक्ष स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button