विपक्ष भोले बाबा को चढ़ाए जल, खत्म हो जाएगी बुद्धि की विकृति: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Opposition should offer water to Bhole Baba, the distortion of intellect will end: Keshav Maurya

प्रयागराज, 20 जुलाई:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांवड़ यात्रा पर मचे घमासान के बीच शनिवार को विपक्ष के नेताओं को भोले बाबा को जल चढ़ाने की सलाह दी ताकि उनकी “बुद्धि की विकृति” खत्म हो सके।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज पहुंचे मौर्य ने कांवड़ मार्ग में दुकानदारों से नेम प्लेट पर दुकान के मालिक और वहां काम करने वाले लोगों के नाम लिखने के राज्य सरकार के आदेश को “अच्छा फैसला” बताया। उन्होंने कहा, “भोले बाबा का दिन है। आप भी जल चढ़ाइए। कांवड़ ले कर जाइए, लोक-परलोक सब सुधर जायेगा। विपक्ष भी कांवड़ लेकर जाए और भोले बाबा को जल चढ़ाए। बुद्धि में जो विकृति आई है वह खत्म हो जाएगी।”
उन्होंने कहा कि सौभाग्य से सावन के पवित्र महीने में पहले दिन ही सोमवार है और सोमवार का बड़ा महत्व है। बड़ी संख्या में भक्त बाबा को जल चढ़ाने के लिए अलग-अलग मंदिर, ज्योतिर्लिंग में जाते हैं। जो सवाल उठा रहे हैं, वे “केवल और केवल तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं”। कावड़ यात्रा की पवित्रता को प्रभावित करने के लिए वे राजनीतिक बयान दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील पर उत्तर प्रदेश सरकार के सभी जिलों में मंत्री वृक्षारोपण में हिस्सा लेने गए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद लखनऊ मुख्यालय से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया है।डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रयागराज में मां गंगा, जमुना और सरस्वती का संगम है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का यह शुभ दिन है। सबको इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।राज्य में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और अधिक से अधिक सीट जीतेंगे। जो भी अफवाह मीडिया में फैलाई जा रही है, वह केवल फिजूल की बातें है। कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है।”

Related Articles

Back to top button