आजमगढ़:पकड़ा गया महिला के साथ दुष्कर्म कर मारने पीटने वाला
Azamgarh: Woman arrested for raping and beating
आजमगढ़: कोतवाली कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर मारने पीटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 19.10.2018 को अभियुक्त चन्दन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता, मोहल्ला हरिऔध नगर कलोनी, जिला आजमगढ़ वादिनी से मिला और उससे शादी करने के लिए कहा तथा वादिनी को बहला फुसलाकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया। जिससे वादिनी को पुत्री पैदा हुई। वादिनी ने बच्चों के
लिये भरण पोषण व दवा इलाज का खर्च मांगा तो अभियुक्त ने माँ बहन की गालियां देता हुए मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 388/24 धारा 376/323/504/506 ipc व 3 /4 posco act पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। 01.07.2024 को व0उ0नि0 रामकृपाल सोनकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चन्दन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता, मोहल्ला हरिऔध नगर कलोनी, जिला आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को रोडवेज बस स्टैण्ड गेट से नियमानुसार समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।