आगामी विधानसभा चुनाव में कोई मुकाबला नहीं, राजद बनाएगी सरकार : मृत्युंजय तिवारी
No contest in upcoming Assembly elections, RJD will form government: Mrityunjay Tiwari
पटना, 21 जून : राजद की दो दिनों की समीक्षा बैठक खत्म हो गई। बैठक खत्म होने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई है और सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी प्रकोष्ठ के लोगों को जिम्मेदारी मिली है। हम सभी लोग मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 या 2025 में भी चुनाव हो सकता है। हम लोग तैयार हैं। सभी कार्यकर्ता तैयार हैं। हमारी पार्टी भी तैयार है। कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है और टास्क दिया गया है। कभी भी चुनाव हो सकता है। हार पर हम लोग मंथन कर रहे हैं और हम अपने आधार वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
बैठक के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद ए-टू-जेड की पार्टी है। समीक्षा बैठक में औरंगाबाद से सांसद अभय कुशवाहा को राजद संसदीय दल का नेता बनाया गया, जो दर्शाता है कि हमारी पार्टी सबको जोड़ने का काम कर रही है। इससे एक बहुत बड़ा संदेश गया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो कहा है, उसे लागू करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में कोई मुकाबला नहीं है। जो समीक्षा दो दिनों तक चली है, उसमें हमने पाया कि सबसे ज्यादा वोट हमारी पार्टी को मिला है। लेकिन, हम सीट ज्यादा नहीं ला पाए। इसके कारण की समीक्षा हुई। हम लोग काम करेंगे और 2025 में बिहार में सरकार बनाएंगे। पूरी बिहार की 14 करोड़ जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।