जर्जर विद्युत तार खम्भे नवीनीकरण से, आपूर्ति पांच दिनो तक व रहेगी बाधित

 

रिपोर्टर संजय सिंह

नगरा(बलिया) स्थानीय फिडर से सम्बन्धित क्षेत के विभिन्न गांवो में बिजली आपूर्ति पांच दिनो तक ठप रहने का अंदेशा जतायी जा रही है। नगरा विद्युत उपकेन्द्र के दो फिडरों से सम्बन्धित गावों मे जर्जर बिजली के खम्भे तार को बदलने का काम शुक्रवार से प्रारम्भ है। इसकार्य के लिए क्षेत्र मे उपरोक्त फिडर से होने वाली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यकतानुसार बन्द रहेगी। इससेव परिवर्तन के समय आने वाली कठिनाई से प्रभावित उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील विद्युत विभाग ने किया है।

Related Articles

Back to top button