आजमगढ़ के मुफ्ती पर भ्रष्टाचार का लगाय आरोप अल्पसंख्यक अधिकारी ने की जांच की मांग, राज्यपाल को गाली दिए जाने की ऑडियो वायरल पर बोले मुफ्ती अब्दुल कादिर मेरे खिलाफ साजिश का एक हिस्सा…

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम के मुफ्ती अब्दुल कादिर के अधिकारी पर दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है,जानकारी के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल का कहना है कि अब्दुल कादिर को टर्मिनेट किया जा चुका है, लखनऊ के रजिस्ट्रार ने बहाल कर दिया है, इसके बाद से लगातार ज्वाइनिंग के लिए दबाव बना रहे हैं, पूर्व अधिकारियों के साथ मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के साथ की है, जिसका ऑडियो भी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पेश किया है, जो कि बहुत ही निंदनीय है, इसके साथ ही चार संस्थाओं पर 20 सालों में 20 करोड़ के गबन का भी मामला सामने आया है, जिसमें एक संस्था मुफ्ती अब्दुल कादिर की भी है, यह सरकारी धन नहीं बल्कि चंदे से इकट्‌ठा किया गया धन है, ऐसे में इस पूरे मामले की शिकायत डीएम विशाल भारद्वाज से की जाएगी, प्रबंध समिति ने पिछले 50 सालों से अधिक समय से मदरसे में नियुक्ति वेतन बोनस आदि कार्य संपादित किया जाता है, इसके साथ ही लगभग 30 सालों से मुफ्ती अब्दुल कादिर की मदरसे में आलिया के पद पर नियुक्ति और 22 सालों तक प्रधानायार्य भी रहे, अब्दुल कादिर ने डीएम को दिए गए प्रत्यावेदन में कार्यालय कार्मिकों पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया गया है। इस मामले की शिकायत डीएम से कही, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल का कहना है कि जिस समिति ने 30 साल पहले अब्दुल कादिर को आलिया के रूप में ज्वाइन कराया था, बर्खास्तगी के बाद उसी समिति को अवैध बताया जा रहा है, जबकि इसी प्रबंध समिति द्वारा विगत 40 वर्षों से अधिक समय से मदरसे में नियुक्ति वेतन बोनस आदि कार्य संपादित किया जाता है, जब प्रबंध समिति ने टर्मिनेट कर दिया गया, रजिस्टार के यहां से आई जिस प्रबंध समिति ने इन्हें टर्मिनेट किया। उसी ने 30 साल पहले इन्हें ज्वाइन कराया था।श, संस्था से सारी बातें रजिस्ट्रार को भेज दी गई है,विभाग पर दवाब बनाकर धरना प्रदर्शन किया, जो भी मामले उठाए विभाग को बदनाम करने के लिए उठाए गए, आए दिन ऑफिस में दबाव बनाने के साथ गंदी और अश्लील बातें करते हैं, जिस कारण विभाग की छवि खराब हो रही है,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल का कहना है कि ऑडियो की मजिस्ट्रेट जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, इसके साथ ही जो 20 करोड़ का घोटाला हुआ है उस मामले में भी मुफ्ती खुद इनवाल्व हैं, और दबाव बना रहे है।

बोले मुफ्ती अब्दुल कादिर ऑडियो की कराई जाए जांच

मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान को गाली दिये जाने की आडियो वायरल होने पर अपने बचाव में उतरे मुफ्ती अब्दुल कादिर ने इसे अपने खिलाफ एक साजिश का हिस्सा बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button