घर से नाराज युवती ने गंगा में कूदकर दी जान

वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर किला के पीछे गंगा नदी में किसी लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई( Varanasi: A girl’s body was found in the Ganga river behind Ramnagar fort under Ramnagar police station in Varanasi. Police rushed to the scene and began investigations)बुधवार की रात किसी बात को लेकर परिजनों ने सना की डांट लगाई थी जिससे नाराज होकर किशोरी देर रात घर से बिना किसी को बताएं निकल गई।इस मामले में बताया जा रहा है कि लड़की का नाम सना था जो सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ती थी। पिता का नाम अवधेश सिंह बताया जा रहा है। बुधवार की रात किसी बात को लेकर परिजनों ने सना की डांट लगाई थी जिससे नाराज होकर किशोरी देर रात घर से बिना किसी को बताएं निकल गई।आशंका है कि विश्वसुंदरी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। गुरुवार की सुबह बलुआघाट के सामने गंगा नदी में बंधी नाव में लाश फंसी रही,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button