बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने पदभार ग्रहण किया।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
गोरखपुर जनपद के बांसगांव लोकसभा सीट पर चौथी बार कमल खिलाने में सफल रहे। कमलेश पासवान को नई दिल्ली में शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया। आज कमलेश पासवान ने अपने कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किए । कमलेश पासवान की नियुक्ति को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में लगातार प्रयास किए हैं उनकी जिम्मेदारी के तहत ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्य योजनाओं का संचालन करेंगे जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी होगा ।