भाभी ने लगाया देवर पर मारपीट करने का आरोप
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टीकर निवासी सीता देवी ने अपने देवर सत्येंद्र यादव पुत्र देव यादव व अपने ससुर सेवा यादव एवं ससुर पर मारपीट कर घर से बाहर निकलने का आरोप
लगाया है। सीता का आरोप है मेरे पति रामप्रवेश यादव नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं शादी के लंबा समय व्यतीत होने पर मेरी एक बेटी पैदा हुई है मेरी बेटी की
उम्र नव माह है दो वर्षों से मैं गांव में रहती हूं मेरी बेटी के जान के पीछे मेरे सास ससुर और देवर पड़े रहते हैं हर समय हमें मारते पीटते रहते हैं ,व खेती योग्य जमीन में हिस्सा न देने की धमकी देते रहते हैं।
जबकि देवर सत्येंद्र यादव भी अपने बड़े भाई के साले जय सिंह यादव पुत्र त्रिवेणी यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
सत्येंद्र यादव का कहना है कि मैं अपने घर से दुकान की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में जय सिंह यादव और चार
अज्ञात लोग द्वारा मुझे मारा पीटा गया घायल अवस्था में मैं सीएससी पहुंचा जहां पर मेरा इलाज चल रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।