पायलट दिवस: आजमगढ़ में एम्बुलेंस स्टाफ ने सबकी सेवा का लिया संकल्प

Pilot Day: Ambulance staff in Azamgarh took resolution to serve everyone

आजमगढ़:पायलट दिवस रविवार को शहर में मनाया गया, इस मौके पर एम्बुलेंस सेवा में लगे पायलटों ने सबकी सेवा का संकल्प लिया और आह्वान किया कि जब भी इमरजेंसी लगे, उन्हें याद किया जाए।

 

 

 

पीड़ित को समय से अस्पताल पहुंचाना उनका पहला और अंतिम लक्ष्य है।शहर में एम्बुलेंस सेवा में लगे ईएमआरआई, ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के कार्यरत एंबुलेंस स्टाफ ने महिला चिकित्सालय और जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी में संकल्प के साथ मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। ऑपरेशन हेड. अरिजित पांड्या, क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित सिंह, प्रोग्राम मैनेजर सूर्यमणि उपाध्याय, और जिला प्रभारी अजय, गुलशन, वीरेन्द्र ने कहा कि मुसीबत में फंसे लोगों के जीवन को राहत पहुंचाना मानव सेवा का एक अवसर है।

 

 

आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए सभी तत्पर रहेंगे।उत्तर प्रदेश में 108 में लगभग 2.90 करोड़ एवं 102 सेवा में 7.90करोड़ से अधिक लोगों को सेवाएं देते हुए उनकी जिंदगियां बचाई जा सकी हैं। ग्रीन हेल्थ सर्विसेज चिकित्सा देखभाल और ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button