काराकाट में कोई टक्कर नहीं है : उपेन्द्र कुशवाहा

There is no clash in Karakat: Upendra Kushwaha

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में इन दिनों नेताओं के तूफानी दौरे देखने को मिल रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान की तारीख करीब आते ही तमाम नेताओं का सीतामढ़ी दौरा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी पहुंचे।

 

 

 

 

सीतामढ़ी, 15 मई । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में इन दिनों नेताओं के तूफानी दौरे देखने को मिल रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान की तारीख करीब आते ही तमाम नेताओं का सीतामढ़ी दौरा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी पहुंचे।

 

 

 

 

सीतामढ़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट में कोई टक्कर ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह से टक्कर का कोई सवाल ही नहीं है। जो सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में है उसके बारे में क्या कहना, जनता पूरी तरह से मोदी जी के साथ है।

 

 

 

 

उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं। वहां भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने निर्दलीय पर्चा भरा है।

 

 

 

 

 

कुशवाहा समाज के वोटरों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज क्वांटिटी नहीं क्वालिटी देख रहा है और उसके लिए सिर्फ एनडीए गठबंधन है। मैं कुशवाहा समाज का नेता नहीं हूं, मैं सभी वर्ग के लोगों की सेवा करता हूं।

 

 

 

 

 

इस दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की।

 

 

 

 

बता दें, सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां ने एनडीए ने जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है, वहीं राजद ने अर्जुन राय को प्रत्याशी बनाया है।

Related Articles

Back to top button