बांसगांव देवरिया एवं सलेमपुर की सीट जीतेगी इण्डिया गठबंधन । (कनक लता सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद,)

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

बांसगांव देवरिया एवं सलेमपुर सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी उक्त बात पूर्व राज्य सभा सासद श्रीमती कनक लता सिंह ने अपने बरहज प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कही आगे उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव में बीजेपी को जनता नकार चुकी है । बांसगाव देवरिया व सलेमपुर संसदीय तीनो सीट को इण्डिया गठबंधन जीत रही है । जनता का झुकाव बता रहा है कि अब वह भाजपा के झांसे में आने वाली नही है। वीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है । रोजगार के अवसर नही होने से वेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है । अधिकांश संसदीय क्षेत्र के सांसदों से जनता विगत 10 वर्षों का हिसाब मांग रही है. जनता के सवाल का भाजपा नेताओ के पास कोई जबाब नही है । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्यसभा एवं लोकसभा दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पास हुआ लेकिन भाजपा की सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया जिसे लेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. बरहज सरयू नदी पर बन रहा मोहन सिंह सेतु 10 वर्ष में भी पूरा नही हो सका । मण्डी समिति की स्थापना व्यवसायियों के लिए सपना बन गया है। बस स्टेशन के अभाव में यात्रियो को गंतव्य तक जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बरहज सोनूघाट मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा है । चुनाव के दौरान जो भी वादे किये एक पर भी खरा नही उतरे । पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा जाति धर्म मंदिर मजहब के नाम पर कब तक राजनीति करेगी । यह जनता अब जान चुकी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में महंगाई बेरोजगारी तथा विकास ही मुख्य मुद्दा होगा.युवाओं के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि इस सरकार मै जितनी भी प्रतियोगी परिक्षाए आयोजित हुई है सभी पेपर लीक हो गए । प्रेस वार्ता के

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल खालिक, पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ पवन कुशवाहा, तेज गांधी, अंगेश यादव, छोटू सिंह मौजूद रहे.।

Related Articles

Back to top button