Azamgarh news:मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला की हुई मौत चालक हुवा फरार
आजमगढ़:मोटरसाइकिल की चपेट में आने से महिला की मौत ।
स्थानीय तरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोटहिया मोड़ पर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। तथा चालक मौका देखकर भागने में सफल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार हैबतपुर डुभाव गांव की रहने वाली गीता देवी पत्नी स्वर्गीय रामकेर उम्र लगभग 57 वर्ष किसी कार्य वश झोटहिया मोड़ पर रोड को पार कर रही थी ,तभी तरवा से मेहनाजपुर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आने के कारण धक्का लगने से रोड पर गिर गई, तथा गंभीर रूप से घायल हो गई ,आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पल्हना निजी अस्पताल में भर्ती किया, हालत को गम्भीर देखते हुए वहां से उसे हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया , जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही तुरंत चौकी प्रभारी नागेश चौधरी सहित तरवा थाना की पूरी फोर्स मौके पर पहुंची ,और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।मृतक अपने पीछे पांच संतानों को छोड़ गई ,जिसमें तीन की शादी हो चुकी है ।चौथी बिटिया रानी के विवाह की तैयारी में कुछ ही दिन शेष बचे हुए थे, अगले महीने जून में विवाह होने वाला था लेकिन एक मां अपने बिटिया के हाथ को पीला न कर सकी और बीच में ही छोड़कर चल बसी जैसे ही रानी बिटिया को खबर मिली रोते-रोते बेहोश हो रही हे , पहले पापा छोड़ कर चले गए अब तू काहे छोड़ के चल गयीलू हो मम्मी यह दृश्य देखकर सभी लोगों के आंखों में आसूं आ गये। पूरे परिवार में कोहराम मच गया।