नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला शातिर पांच साल बाद गिरफ्तार
Vicious man arrested after five years for cheating people in the name of jobs
गाजियाबाद की क्राइम ब्रॉन्च पुलिस ने मुरादनगर से पिछले 5 सालों से फरार चल रहे 20,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गाजियाबाद, 6 मई। गाजियाबाद की क्राइम ब्रॉन्च पुलिस ने मुरादनगर से पिछले 5 सालों से फरार चल रहे 20,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
आरोपी मुकेश मिश्रा 2019 से नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त हाईस्कूल पास है। वह मूल रूप से देवरिया जिला का रहने वाला है, वह बिल्डिंग में टीन की छत आदि लगाने का काम करता है।
मुकेश और उसके गांव के राहुल मिश्रा पहले एक साथ मुरादनगर क्षेत्र में रहते थे। आमदनी ज्यादा न होने के कारण मुकेश और राहुल मिश्रा ने भोले-भाले लोगों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके काफी रुपए ऐंठ लिए थे। कुछ समय बाद जब लोगों की नौकरी नहीं लगी, तब उन लोगों ने उनसे पैसे वापस करने का दबाव डाला तो दोनों भाग गए।
इसी कड़ी में राहुल और मुकेश ने आदित्य पांडेय नाम के एक व्यक्ति से 12,50,000 रुपए लिए थे। मुरादनगर से भागने के बाद दोनों जगह बदल-बदल कर रहने लगे और पहचान छुपाकर दूसरी जगह काम करने लगे।