अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने शिव महापुराण कथा के स्थल का लिया जायजा

पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दि कथा स्थल को भेंट ,
परतवाड़ा में जयसवाल समाज का आयोजन,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
परतवाड़ा,
दिनांक 6 में से 12 में तक परतवाड़ा अंजनगांव मार्ग सांवली हनुमान मंदिर के परिसर में विजय श्री पार्क के पीछे भव्य बड़ी खुली जगह में पंडित प्रदीप मिश्रा की वाणी से हर रोज शिव महापुराण कथा का सात दिनों का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कथा स्थल को भेंट देकर कथा स्थल का जायजा लिया भक्तों की सुरक्षा हेतु कथा स्थल का जायजा लिया जिसमें 4 से 5 लाख भक्तों की उपस्थिति रहने वाली है इस आयोजन को देखते हुए कथा स्थल में पार्किंग की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे क्या पैशाचिक 400 पुलिस कर्मचारी अधिकारी, 700 होमगार्ड का कथा स्थल के दौरान तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है कथा स्थल के सभी व्यवस्था को लेकर जांच की गई है अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा इस समय अचलपुर उपाविभागया पोलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे, परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के संदीप चव्हाण , पुलिस अधिकारी कर्मचारी व कथा मंडल के भक्तिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे, इस कथा के आयोजन में लाखों भक्तों के आने की आशंका जताई जा रही है महिलाएं पुरुष व युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होने वाले हैं,

Related Articles

Back to top button